रावण के सीने में तीर
श्री राम ने रावण को मरने के लिए उसके सीने में वार नहीं किया जानते हैं क्यूँ ? क्यूंकि उसके ह्रदय में सीता का वास था और सीता के ह्रदय में राम थे जिनके हृदय में साड़ी श्रृष्टि छुपी थी |अगर राम उसके सीने में वार करते तो उससे सारी श्रृष्टि नष्ट हो जाती | जेसे ही रावण के हृदय से सीता का ध्यान हटेता वैसे ही श्री राम रावण का संहार कर सकते थे | इसलिये विभीषण जब रावण के वरदान का रहस्य बताने श्री राम के पास पहुंचे तो रावण के हृदय से सीता का ध्यान हट गया। फिर भगवान राम ने रावण की नाभि पर तीर चलाकर उसका वध किया।