आदि शंकराचार्य
शंकराचार्य ने सर्वप्रथम हिन्दू धर्म को व्यवस्थित करने का ज़िम्मा उठाया | हिन्दुओं के सभी जातियों को मिला उन्होनें दस्नामी साम्राज्य की स्थापना की |उन्होनें चार धाम की चार पीठों की स्थापना की |उनका जन्म केरल के मालाबार क्षेत्र में हुआ था |मात्र 32 साल की उम्र में उनका स्वर्गवास हो गया | लेकिन इतने कम उम्र में ही उन्होनें भारतभर का भ्रमण कर हिंदू समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए चार मठों की स्थापना की।