श्वेत अपराजिता
ये एक दुर्लभ पौधा है जो सहजता से नहीं उपलब्ध होता है | हांलाकि इसका नीले फूलों वाला पौधा फिर भी आसानी से मिल जाता है |इसे खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी लगाया जाता है हांलाकि ये सच है की ये पौधा घर में धनलक्ष्मी को आकर्षित करने में समर्थ होता है | हिंदी में इसे हम अपराजिता या कोयल के नाम से भी जानते हैं | इस में कई औषधि गुण भी हैं जो आपके शरीर के रोगों को दूर करती है |साथ ही साथ ये बुद्धि और स्मरण शक्ति का भी विकास करा देता है |