मोती और मूंगा
मोती भी समुद्र की देन है | मंगल जिन लोगो का भारी है उन्हें मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है | इसके इलावा चंद्रमा का अपने जीवन में प्रभाव बढ़ाने के लिए मोती पहनने को कहा जाता है | इसके इलावा अगर धन प्राप्ति में रूकावट आ रही है तो भी मोती को धारण किया जा सकता है |इसको पहनने से मन में सकरात्मक विचार आते हैं लेकिन धारण करने से पहले सही प्रकार से जांच कर लेनी चाहिए |मूंगा को अक्सर साहस और बल पाने के लिए पहना जाता है | लेकिन पहनने से पहले उसकी जांच कर लें | एक बूँद पानी की मूंगा पर डालें | अगर उस पर पानी की बूँद ठहर जाए तो इसका अर्थ है की मूंगा शुद्ध नहीं है |