हड्डी बजाना
अक्सर लोग अपनी हड्डियों को या हाथ की उँगलियों की हड्डियों को चटकाते हैं | कहा जाता है ऐसा करने वाले के हाथ से लक्ष्मी चली जाती है |अब इस बात की सत्यता का तो पता नहीं लेकिन ऐसा करने वाला अपने शरीर की हड्डियों को ज़रूर कमज़ोर कर लेता है |उम्र होने पर ये कमज़ोर हड्डी की तकलीफ आपको काफी कष्ट देगी |ऐसा करने से हड्डियों के बीच में मोजूद द्रव्य कम होता जाता है और आपको गठिया जैसी समस्या होने की सम्भावना बढ़ जाती है |