Get it on Google Play
Download on the App Store

नागमणि

नागमणि भगवान शेषनाग के सर पर पाई जाती है |नागों के पास भी नागमणि होने के किस्से प्रचलित हैं | नाग उन्हें आसपास रौशनी बिखेरने के लिए अपने पास रखते हैं | लेकिन इसके इलावा भी नागमणि धारण करने के कई और कारण हैं |महाभारत में श्री कृष्ण का भी सामना ऐसे एक नाग से हुआ था |छत्तीसगढ़ के साहित्य और लोक कथाओ में कई बार नागमणि के मोजूद होने का ज़िक्र पाया गया है | नागमणि जिसको भी मिलती है उसके जीवन में भारी परिवर्तन देखने को मिलता है |उसकी चमक इतनी तेज़ होती है की हीरा भी उसके सामने कम पड़ जाता है |