यशवंतराव चवान
यशवंतराव चवान महाराष्ट्र के पहले मुख्य मंत्री और भारत के पांचवे उप प्रधान मंत्री थे |वह एक सहकारी नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक थे और उन्हें आम आदमी के नेता के रूप में जाना जाता था |1930 में उन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए सजा दी गयी और 1932 में सतारा में भारतीय ध्वज फहराने के लिए जेल भेजा गया था |उन्हें महाराष्ट्र में प्रति शिवाजी यानि शिवाजी के नए रूप नाम से भी याद किया जाता है |