Get it on Google Play
Download on the App Store

गर्भवती महिलाए और नौकरी

https://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/7/7c/PregnantWoman.jpg/300px-PregnantWoman.jpg

गर्भवती महिलाओं को नौकरी से नहीं निकाला जा सकता.मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट 1961 के मुताबिक़ गर्भवती महिलाओं को अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकता. मालिक को पहले तीन महीने की नोटिस देनी होगी और प्रेगनेंसी के दौरान लगने वाले खर्चे का कुछ हिस्सा देना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो  उसके खिलाफ सरकारी रोज़गार संघटना में शिकायत कराई जा सकती है. इस शिकायत से कंपनी बंद हो सकती है या कंपनी को जुर्माना भरना पड़ सकता है.