ऋषि गार्गी
वेदों को रचने में भारत की बहुत-सी स्त्रियों का योगदान रहा है उनमें से ही एक है गर्गवंश में वचक्नु नामक महर्षि की पुत्री 'वाचकन्वी गार्गी'। कृष्ण-अर्जुन संवाद से जिस तरह गीता का जन्म हुआ उसी तरह याज्ञवल्क्य-गार्गी के प्रश्न-उत्तरों के कारण 'बृहदारण्यक उपनिषद' का निर्माण हुआ। उपनिषद वेदों का एक हिस्सा है जिन्हें वेदांत भी कहते हैं।