अन्य मंदिर
श्री ऐमा धर्मराज टेम्पल -यह मंदिर तमिलनाडु के तंजावुर जिले में स्तिथ है। यह मंदिर 1000 से 2000 साल पुराना बताया जाता है।
वाराणसी का धर्मराज मंदिर : काशी में यमराज से जुड़ी अनसुनी जानकारियां छिपी हैं। मीर घाट पर मौजूद है अनादिकाल का धर्मेश्वर महादेव मंदिर जहां धर्मराज यमराज ने शिव की आराधना की थी। मान्यता है कि यम को यमराज की उपाधि यहीं पर मिली थी। धर्मराज युधिष्ठिर ने अज्ञात वास के दौरान यहां धर्मेश्वर महादेव की पूंजा की थी। मंदिर का इतिहास पृथ्वी पर गंगा अवतरण के भी पहले का है, जो काशी खंड में वर्णित है।
श्रीचित्रगुप्त और यमराज मंदिर कोयम्बटूर : यमराज का यह मंदिर तमिलनाडु के कोयम्बटूर के वेल्लालूर मेन रोड पर सिंगानल्लुर में स्थित है। यहां एक खूबसूरत झील भी है।