शास्त्र सिद्धांतों का श्रवण
कई पुराणों और शास्त्रों में धर्म-ज्ञान संबंधी बातें बताई गई हैं। जो बातें न कि सिर्फ उस समय में बल्कि आज भी बहुत उपयोगी हैं। अगर उन सिद्धान्तों का जीवन में पालन किया जाए तो किसी भी कठिनाई का सामना आसानी से किया जा सकता है। शास्त्रों में दिए गए इन सिद्धांतों से सीख के साथ-साथ पुण्य भी प्राप्त होता है। इसलिए, शास्त्रों और पुराणों का अध्यन और श्रवण सदा करना चाहिए।