दीया
दिए को हमेशा भगवान की प्रतिमा के ठीक सामने लगाना चाहिए। कभी-कभी भगवान की प्रतिमा के सामने दीपक न लगाकर इधर-उधर लगा दिया जाता है, जो की सही नहीं है।घी के दीपक के लिए हमेशा सफेद रुई की बत्ती का उपयोग किया जाना चाहिए। जबकि तेल के दीपक के लिए लाल धागे की बत्ती का इस्तेमाल श्रेष्ठ बताया गया है।पूजन कर्म में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूजा के बीच में किसी भी कारण से दीपक बुझना नहीं चाहिए। ऐसा होने पर पूजा का पूरा फल प्राप्त नहीं हो पाता है।