Get it on Google Play
Download on the App Store

मिलने के बाद

मिलने के बाद रानी ने इसे फिर से चमकवाने का फैसला किया जिसे ये पत्थर अपने १८६ कैरट के आकार से घट कर १०६ कैरट का हो गया | १९७६ में पाकिस्तान ने अंग्रेजी सरकार से हीरा लौटाने की गुज़ारिश की | भारत ने भी अपना दावा पेश किया लेकिन वह अब भी मुकुट की रौनक बना हुआ है |

स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार ने रानी को हीरा लौटाने को कहा तो उन्होनें मना कर दिया | १९५३ में फिर मांग करने पर ब्रिटेन ने हीरा लौटाने से मना कर दिया |