श्री लंका के तट पर मोजूद गुरुत्वाकर्षण विसंगति
जब हनुमान जी लक्ष्मण के लिए संजीवनी लेने गए तो वह पूरा पर्वत उठा लाये | लेकिन एक टुकड़ा सीलोन के दक्षिण छोर पर गिर गया | इस स्थान का नाम है उनवातुना यानी “यहाँ वो गिरा था” | लेकिन ये वो स्थान है जहाँ दुनिया की सबसे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण विसंगति देखने को मिलती है | अगर हम गोद्दार्ड स्पेस फ्लाइट सेण्टर का धरती का 3 डी मैप देखें तो ऐसा लगता है की ये कोई गहरी खाई है जिसमें श्री लंका का पूरा द्वीप समाने को तैयार है |