Get it on Google Play
Download on the App Store

विलायनुर एस रामचंद्रन

जब दिमाग के डॉक्टर आधुनिक तकनीकों से दिमाग का विश्लेषण कर रहे थे तब इन्होनें अलग रास्ता अपनाया |उन्होनें ऐसे मरीजों का अध्ययन किया जिनके दिमाग में कोई अजीब सी तकलीफ हो |


जैसे 


एक ऐसा व्यक्ति जिसने शरीर का कोई अंग खो देने के बाद भी उसके एहसास को महसूस किया | इसे फैंटम लिम्बस कहते हैं और इसकी खोज इन्होनें ही की थी |

या 

एक ऐसा आदमी जो अपनी पत्नी को ऐसे भूल गया की हर रोज़ उसे अजनबी की तरह मिलता है |

इससे उन्हें इंसानी दिमाग के कुछ और तथ्य पता चले |