Get it on Google Play
Download on the App Store

हुमा का झुकने वाला मंदिर

हुमा का झुकने वाला मंदिर ओड़िशा के संबलपुर जिले से २३ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |

इस मंदिर के झुकने की वजह किसी को नहीं मालूम , मंदिर का भवन झुक रहा है लेकिन शिखर सीधा है | झुकने की वजह निर्माण के समय हुई तकनिकी गलती नहीं हो सकती | ऐसा भी नहीं कह सकते की कमज़ोर नींव की वजह से ये झुकाव हुआ है | ऐसा हो सकता है की जिस नदी के फर्श पर ये मंदिर स्थित है उसमें आये पानी के बहाव में तेज़ी की वजह से मंदिर की मुद्रा बदल गयी हो |