Get it on Google Play
Download on the App Store

एक आदमी जिसने एइफ्फेल टावर बेच दिया

विक्टर लुस्तिग ने फ्रांस और न्यू यॉर्क के बीच चलने वाले जहाजों पर धान्द्लेबाज़ी कर अपनी एक पहचान बनाई | लुस्तिग ने नकली सरकारी कागज जारी किये और 6 कबाड़ धातू विक्रेताओं को एक बेहद प्रतिष्टित होटल में मिलने बुलाया | वहां लुस्तिग ने अपने को पोस्ट और टेलीग्राफ विभाग का सह सचिव बताया | 

उसने कहा की क्यूंकि एइफ्फेल टावर की रखरखाव का खर्चा बहुत ज्यादा पड़ रहा है इसिलए उसको कबाड़ के भाव बेचा जा रहा है | उसने कहा क्यूंकि मामला संवेदनशील है इसीलिए किसी को पता नहीं चलना चाहिए | लुस्तिग ने आंद्रे पोइस्सों नाम के विक्रेता का चुनाव किया | पोइस्सों को लगा की अगर उसे एइफ्फेल टावर मिल जाएगा तो उसकी शहर में प्रतिष्ठा बढ़ेगी | 

लुस्तिग ने पैसा लिया और गायब हो गया |