Get it on Google Play
Download on the App Store

फ़िल्म

नीरजा के इस साहसिक कार्य और उनके बलिदान को याद रखने के लिये उन पर फ़िल्म निर्माण की घोषणा वर्ष २०१० में ही हो गयी थी परन्तु किन्हीं कारणों से यह कार्य टलता रहा। अप्रैल २०१५ में यह खबर आयी कि राम माधवानी के निर्देशन में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इस फ़िल्म में नीरजा का किरदार अभिनेत्री सोनम कपूर ने अदा किया है। यह फ़िल्म १९ फ़रवरी २०१६ को रिलीज हुई है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर अतुल काशबेकर हैं।

प्रदर्शित होने पर बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म को 5 में से 4 सितारे दिए और कहा “एक फिल्म देखने के अनुभव के नज़रिए से नीरजा दोषरहित है” | उसमें कहीं कोई कमी नहीं है | हिंदुस्तान टाइम्स के लिए अनुपमा चोपड़ा ने लिखा “नीरजा एक प्रेरित करने वाली फिल्म है जो आपको शुरू से अंत तक प्रभावित करती है और उसे सोनम कपूर का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय बताया |डेली न्यूज़ एंड एनालिसिस  की सरिता तंवर ने भी फिल्म को ४ सितारे से कर कहा “नीरजा हाल के समय में असली घटना पर बनी फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ है 

ऐसी खबर आई है की 24 फेब्रुअरी २०१६ को फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया था |