Get it on Google Play
Download on the App Store

बच्चे से घटना के बाद उसका नजरिया पूछें

एक मुश्किल घटना के बाद हमारी मोजूदगी से बच्चे को घटना समझने में आसानी होती है और यादें को संजोने के लिए सकरात्मक बातें मिल जाती हैं | जब हम उन्हें ये बताते हैं की वह हमारे लिए कितने ज़रूरी हैं तो हम उनकी आत्मविश्वास और स्वाभिमान की भावनाओं को बढ़ावा देते हैं  | 

इन दस तरीकों से न सिर्फ हम एक बैचैन बच्चे को शांत कर देते हैं , पर उसे एक महत्वपूर्ण तोहफा भी देते हैं , हमारा बिना शर्तों का प्रेम | एक पुर्वा की बौछार के जैसे हम अपने बच्चों को ज़िन्दगी भर पोषण देते हैं जिससे उसकी ज़िन्दगी पर बहुत व्यापक प्रभाव पड़ता है | हमें तब पता चलता है की हम ऐसा करने में कितना सफल हुए हैं जब हम उसे वही बातें अपने दोस्तों के सामने दोहराते देखते हैं !