10 आसान तरीके अपनी पत्नी को खुश रखने के |
अपनी पत्नी के सामने हर रोज़ प्यार ज़ाहिर करना | प्यार का मतलब पांच सितारा रेस्टोरेंट में खाना या खूबसूरत जगहों का सफ़र करना नहीं है | ये साधारण चीज़ें ही सबसे ज्यादा मायने रखती हैं |
हांलाकि खूबसूरत जगहों की सैर और ज़िन्दगी के अन्य कीमती पल बहुत अहम् होते हैं लेकिन जो छोटी छोटी साधारण सी चीज़ें आप करते हैं उससे आपकी पत्नी को ज्यादा ख़ुशी मिलती है | अपनी पत्नी को हर रोज़ प्यार और इज्ज़त दें और उसे याद दिलाएं की क्यूँ आप उसकी पसंदों में से सबसे उत्तम हैं | यह हैं १० सुझाव हर रोज़ प्यार जताने के | याद रखें , खुश पत्नी ,खुश ज़िन्दगी |
• जब भी किसी से उसकी पहचान कराएं तो एक तारीफ़ का जुमला इस्तेमाल करें
ऐसा कुछ कहना की “में आपको अपनी खूबसूरत पत्नी से मिलाना चाहता हूँ” या “ये है मेरी जीवन साथी” उसको जितना आप सोचते हैं उससे ज्यादा खुश कर देता है | सार्वजानिक तौर पर अगर आप उसे जीवन संगिनी का दर्जा देते हैं तो आप इस बात को साबित करते हैं की आप उससे कितना प्यार करते हैं |
• जब भी उससे मिलें उसे गले लगायें
दिन के अंत में जब आप दफ्तर की जंग लड़कर आयें और बच्चों से भी परेशान हो चुके हों तो प्यार से उसे गले लगायें | उसे ऐसे दिखाएं की आपको उसकी कमी पूरे दिन महसूस हुई और अब उससे फिर मिलकर कितने प्रसन्न हैं | एक किस भी कोई नुकसान नहीं करेगी |
• उससे पूछें आप कैसे मदद कर सकते हैं
अगर आप ऐसा अचानक करेंगे तो उसे लगेगा की इसमें आपकी कोई मंशा छुपी है | उससे बड़े विनम्र भाव से पूछें की आप कैसे उसका हाथ बंटा उसका बोझ कम कर सकते हैं | ये इशारा न सिर्फ घर के काम में दिखाएं बल्कि उसकी भावनात्मक और आध्यात्मिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी करें | कई बार उसे सिर्फ कोई सुनने वाला चाहिए |
• उसे फिल्म का चयन करने दें
या अगर आप खेल खेलने की सोच रहे हों तो उसे चुनाव करने दें | उसे ये मालूम होना चाहिए की इस शादी में उसकी राय भी अहम् है | इन साधारण चुनावों में अदला बदली करने से आपको बड़े विकल्पों को चुनने के समय समझौता नहीं करना पड़ेगा |