Get it on Google Play
Download on the App Store

10 वजहें की क्यूँ आपकी बड़ी बहन आपके माँ बाप द्वारा दिये गए सभी उपहारों में से सर्वश्रेष्ठ है |

जिसके भी एक बड़ी बहन है वो जानता है की ये रिश्ता किस हद तक तूफानी हो सकता है | ऐसे भी दिन होंगे जब आपकी बड़ी बहन आपको अपनी प्रेरणा लगेगी – और किसी दिन आपके लिए उसे बर्दाश्त कर पाना भी नामुमकिन हो जायेगा | 


जैसे जैसे आप बड़े होंगे इस रिश्ते में कई तरीके के बदलाव आयेंगे ; पर फिर भी इसके मध्य में आपकी पूरी ज़िन्दगी में बनने वाले रिश्तों में से सबसे महत्वपूर्ण एक रिश्ता रहेगा | जिन दिनों आप अपनी बहन को बर्दाश्त न कर पा रहे हों, उन दिनों के लिए कुछ बातें जो आपको याद दिलायिंगी की क्यों वो आपके माँ बाप द्वारा आपको दिए गए तोहफों में सर्वश्रेष्ठ है !

1.    उसने माँ बाप से सबसे ज्यादा डांट खाई ताकि आपको डांट ना पड़े |

 

जहाँ सबसे बड़ा बच्चा होने के अपने फायदे हैं ;उसके कुछ नुक्सान भी हैं |

आपकी बहन पहले आई तो वोही है जो माँ बाप के चिंता और पागलपन का सबसे पहले शिकार हुई |वही है जिसे रिपोर्ट कार्ड में कम अंक लाने पर डांट पड़ी , जबकि आपको माँ बाप ने ये कह छोड़ दिया “अगली बार अच्छा कर लेना”

वोही है जिसे घर देर से आने पर डांट पड़ी , जबकि आप बिना ज़िक्र के चुपचाप अन्दर घुस गए | वोही है जिसको कॉलेज में बेहतर विषय चुनने के लिए मजबूर किया गया , आपने तो जो भी लिया माँ बाप ने मान लिया |

माँ बाप छोटे बच्चे के लिए शांत हो जाते हैं |क्यूँ ? आपकी बड़ी बहन ने ये साबित कर दिया है की आप कम अंक ला सकते हैं , देर से घर आ सकते हैं और जिस विषय को चुनना चाहते हैं उसे चुन सकते है और इन सब चीज़ों के बाद भी ज़रूरी नहीं आपकी ज़िन्दगी बर्बाद हो जाये | उसने मेहनत की ताकि आपके माँ बाप इस नज़रिए को समझ सकें | आपको इसके लिए उसे धन्यवाद कहना चाहिए !

2.    वो बिना तुम्हें छोटा दिखाए तुम्हारे दुश्मनों को चलता कर सकती है |


जब आप बहुत छोटे हों तब आप बदमाश बच्चों से बचने के लिए आप अपने माँ बाप के पास जा सकते हैं | लेकिन पांच या छह साल की उम्र के बाद ये तरीका काम नहीं करता है | ये आपके तकलीफों को और बड़ा सकता है |

लेकिन अपनी बड़ी बहन को बुलाना जादू की तरह काम करता है | वह आपको गलत नहीं दिखता है ; इससे बस ये लगता है की आपके और आपकी बहन में कितना प्यार है ,और बेहतर होगा अगर बाकी बच्चे आपसे पंगा न लें |

3. वह आपकी प्रेरणा स्रोत है

जब आप बहुत छोटे होते हैं तो आपके पास परिवार वालों , अध्यापकों और अन्य बच्चों के इलावा कोई प्रेरणा स्रोत नहीं होता है | इसलिए जब चरित्र निर्माण की  या अपने मत बनाने की बात होती है तो आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं |

पर सोचिये अपनी ज़िन्दगी को पीछे मुड़ कर देखें की अगर आप एकलौती या बड़ी संतान होते तो आपकी ज़िन्दगी कैसी होती | आपके माँ बाप ने जब तक अपने बारे में सोचने लायक होते तभी तक सारा कुछ तय कर लिया होता |और जब तक कोई पहले से सीखा हुआ व्यक्ति मोजूद न हो तो किसी भी चीज़ को करना बहुत मुश्किल होता है |

आपकी बड़ी बहन ने पहले कार्यों को कर आपको जागरूक बनाया | उसने आपको सिखाया की माँ बाप से अलग सोचना सामान्य बात है , और ज़िन्दगी को जीने के एक से ज्यादा नज़रिए हैं |

उसने सिखाया की हो सकता है की आपके माँ बाप कुछ बातों में सही सोचते हों , लेकिन फिर भी कई बार आपको सच के लिए लड़ने के लिए खड़ा होना  पड़ेगा फिर चाहे उसके लिए आपको सब से अलग क्यूँ ना जाना पड़े | आपकी बड़ी बहन ने आपको ईमानदारी, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प की कीमत समझाई |

4. उसने आपको बड़ा होने में मदद की

जब आप छोटे होते हैं , तब सबसे मुश्किल काम होता है बड़ा होना , ख़ास तौर से तब जब आपके माँ बाप आपको बड़ा नहीं होने देना चाहते | जब आप किशोरावस्था में पहुँचते हैं तब आप के माँ बाप कई बार कहते हैं , “वह बहुत जल्दी बड़ी हो रही है ?” आपकी बड़ी बहन ने कभी ऐसा नहीं बोला है न |

वह हमेशा आपके साथ आपकी मदद करने को तैयार रहती थी |अगर आपको टीवी पर आता मजाक समझ नहीं आया तो वह आपको समझाती  थी | अगर आपको कोई निजी तकलीफ थी तो वह उसका हल निकाल देती थी |

उसने आपको बताया की लड़कों की तरफ आकर्षित होना , गुस्से में गाली देना और गलत फिल्मों देखना एक सामान्य बात है | उसने बिना आपको पीछे खींचे आपको लड़की से औरत बनने का सफ़र तय करने में मदद की |

5. उसने ये सब आपको बिना छोटा महसूस कराये किया |


क्यूंकि आपकी बहन आपके माँ बाप से ज्यादा आपकी उम्र के नज़दीक है , वह आपकी तकलीफ ज्यादा बेहतर रूप से समझ सकती है | वो आपसे अपने नियम पालन करवाने में विश्वास नहीं रखती है |

वह आपकी जवान सोच को इसलिए महत्वपूर्ण नहीं समझती क्यूंकि आप अनुभवहीन हैं और वह आपके फैसलों ,डरों और सपनों की इज्ज़त करती है | कई बार ऐसा हो सकता है की उसे लगे की वह आपसे बेहतर है , शायद तब भी जब आप बड़े हो गए हों , लेकिन फिर भी वह आपके माँ बाप से ज्यादा आपके  अनुभवों को समझ सकती है |

6. उसने आपको आपकी कक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद की है |

आपको संस्कृत समझ नहीं आती ? अगर आपकी बहन ने एक साल पहले संस्कृत पड़ी है तो उसने आपको इस विषय को समझने में मदद की होगी  | क्या अलजेब्रा में मुश्किल होती थी ? शायद वो आपकी बहन ही थी जिसने आपके साथ बैठ कर उसकी एक एक प्रक्रिया को समझाया था |

उसने आपको बताया की कॉलेज की परीक्षा में कैसे सवाल आयेंगे और स्कूल से कॉलेज के बदलाव को जैसे आसान बनाना है | स्कूल से उत्तीर्ण होना बहुत कम भयानक हो जाता है अगर कोई ऐसा आपके पास हो जो पहले ही इन कक्षाओं से उत्तीर्ण हो चुका हो !

 

7. उसने आपको स्कूल के अन्य मामलों में भी मदद की

मसलन शायद आपको उसकी पुरानी अध्यापिकाएं पढ़ाने आयें –शायद जो उसे पसंद करती हों !उन्होनें आपका आख़री नाम सुन कर ही आप से स्नेह बना लिया होगा | शायद थोडा सा आपके प्रति उनका झुकाव भी ज्यादा हो गया हो |

ये भी है की आपकी बहन ने आपको चेतावनी दे दी हो की कौनसी अध्यापिकाएं आपको तकलीफ दे सकती है और उनसे बचने के तरीके भी बता दिए होंगे | ये कीमती राय आपकी ज़िन्दगी को काफी आसान बना सकती है |

जब आप मध्य स्कूल में आये हों तो शायद उसने बता दिया होगा की कैफेटेरिया में कौनसी चीज़ें हैं जो खाने लायक नहीं है , और ये भी बता दिया होगा की कौनसे ऐसे रास्ते  हैं जहाँ बदमाश बच्चे आपको तंग कर सकते हैं |

8. उसने आपको कॉलेज के चुनाव में मदद की होगी

अगर आपकी बहन आपसे पहले कॉलेज गयी है तो वह आपको कॉलेज चुनाव की प्रक्रिया और खास तौर सबसे उपयुक्त कॉलेज की तलाश करने के लिए अपनी कीमती राय दे सकती है |

वह न सिर्फ आपको पड़ाई के बारे में आपको राय दे सकती है बल्कि छात्र जीवन के बारे में भी कुछ बातें  बता सकती है | वह आपको खेल , क्लब ,पार्टीज और कॉलेज ज़िन्दगी से जुड़े अन्य कई आयामों के बारे में ऐसी बातें  बता सकती है जो कॉलेज की किताबों में नहीं लिखी हैं |

9. उसने आपकी नौकरी ढूँढने में मदद की

अगर आप न सिर्फ अपनी पड़ाई में बल्कि अपने  व्यावसायिक जीवन में अपनी बड़ी बहन के क़दमों  पर चली हैं तो हो सकता है की वह आपकी पहली नौकरी लगवाने में मददगार साबित हुई है | अपनी बड़ी बहन से मिली प्रशंसा न सिर्फ आपको आगे बढ़ना का रास्ता दिखाता है बल्कि आपको आपकी पहली नौकरी भी दिलवा सकता है|

काम देने वालों को भी इस बात का एहसास हो जायेगा की आपके साथ काम करने में कैसा लगेगा | और अगर  आप एक ही दफ्तर में हैं , तो वह आपकी बड़ी बहन ही है जो आपको काम करने का सही तरीका बताती है और नए काम के लिए तैयार करती है |

 10. उसने आपको तैयार होने का सलीका सिखाया

हो सकता है फैशन के मामले में अपने माँ बाप पर गए हों , हो सकता है नहीं | अगर आपकी बहन नहीं गयी है तो उसने आपको कपड़े पहनने का नया ढंग सिखाया होगा | और आपके माँ बाप से भिन्न वह ज़रूर समय के साथ चलती होगी !

वह  ही है जिसने आपको अपनी माँ द्वारा दिए गए पुराने स्वेटर से छुटकारा दिला अपना सुन्दर टॉप दिया होगा पहनने के लिए | उसने आपको पार्टी में अपनी पसंदीदा हील्स पहन के जाने की इजाज़त दी होगी , आपका मेकअप कर आपको सबसे खूबसूरत बनाया होगा |

तो इस तरह आपकी बड़ी बहन आपसे न सिर्फ खून के रिश्ते बल्कि यादों के माध्यम से भी जिंदगी भर जुड़ी रहती है | चाहे आपको ज़िन्दगी कहीं भी ले जाए आपके पास कोई तो होगा जिससे आप अपने बीते हुए कल की और वर्तमान की बात कर सकें |

हो सकता है आपको साल में कुछ मौके मिले साथ रहने के , या अगर आप लोग नज़दीक रहते हैं तो शायद हर हफ्ते भी आप मिल सकते हैं ! जो भी हो आपकी बड़ी बहन आपके लिए हमेशा मोजूद रहेगी , कभी दोस्त और कभी प्रेरणा स्रोत की तरह | 

10 वजहें की क्यूँ आपकी बड़ी बहन आपके माँ बाप द्वारा दिये गए सभी उपहारों में से सर्वश्रेष्ठ है |

Shivam
Chapters
10 वजहें की क्यूँ आपकी बड़ी बहन आपके माँ बाप द्वारा दिये गए सभी उपहारों में से सर्वश्रेष्ठ है |