Get it on Google Play
Download on the App Store

किसने शुरू किया


बिट कॉइन के इस डिजिटल आदान प्रदान को ब्लाक चैन के नाम से भी जाना जाता है |बिट कॉइन की लोकप्रियता अब काफी बढ़ गयी है |शुरू में तो बिट कॉइन सट्टेबाजों के हाथ का खिलौना बन गया था | एस इसलिए था क्यूंकि उन लोगों को इसके माध्यम से काफी तरीकों से पैसा कमाने को मिल रहा था |वह उसे कम कीमत में खरीद ज्यादा कीमत में बेचने का काम कर रहे थे |यहाँ हम बताना चाहेंगे की बिट कॉइन की खोज सातोशी नक्मोटो ने साल 2008 में किया था |2009 तक उन्होनें उसे अपने सोर्स सॉफ्टवेर के रूप में जारी कर दिया था |