Get it on Google Play
Download on the App Store

नादिर शाह का खज़ाना

साल 1739 में नादिर शाह ने दिल्ली पर हमला किया था और उसको अपने कब्ज़े में ले लिया था |इस हमले में न सिर्फ उसने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया बल्कि दिल्ली की जितनी दौलत थी उसे भी लूटकर उसने अपने कब्ज़े में ले लिया |जो खज़ाना लूटा गया उसमें मयूर तख़्त और कोहिनूर के इलावा बहुत सारे हीरे और जवाहरात मोजूद थे |कहानियों के मुताबिक खज़ाना इतना ज्यादा था की स्वयं नादिर शाह को भी उसका हिसाब रखने में तकलीफ हो रही थी | इसलिए जो भी उसके सैनिक और सिपहसलार थे उन्होनें खजाने के कई हिस्से कर अलग अलग जगहों पर उसे छुपा दिया | आज भी किसी को ये खज़ाना नहीं  मिल पाया है |