Get it on Google Play
Download on the App Store

स्त्री विनाश का कारण

रावण का विनाश दो स्त्रियों के कारण हुआ – सीता और सूपर्णखा | इसके पीछे भी एक राज़ है | एक दिन रावण वन में विचरण कर रहा था | वहां उसे वेदवती नाम की एक तपस्वनी तपस्या करती मिली | ऐसे में रावण के मन को वो भा गयी | उसने बाल पकड़ उसे अपनी तरफ खींचने की कोशिश की | ऐसे में वह बेहद क्रोधित हो गयी और उसने अपने बाल काटकर रावण को श्राप दिया की तेरे विनाश का कारण स्त्रियाँ ही बनेंगी |