Get it on Google Play
Download on the App Store

सबूतों की कमी

हांलाकि ये भी सत्य है की रानी पद्मावती के बारे में कहीं कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है |पद्मावती ने कई औरतों के साथ मिल कर अपने किले में जोहर कर लिया था ताकि क्रूर अल्लाउदीन खिलजी उनको हासिल न कर सके |प्रोफेसर के एस लाल ने अपनी किताब हिस्ट्री ऑफ़ द खिल्जिस में इस बात को शामिल नहीं किया था |पर पद्मावती उर्फ़ पद्मिनी से जुड़े सबूतों का न मिलने का मतलब ये नहीं है की वह कभी हुई ही नहीं |मसलन ऐसे कोई सबूत नहीं है जो ये की मौर्यों के सम्राट चन्द्रगुप्त के वजूद को साबित कर सकें |इसके इलावा सोमनाथ पर महमूद घजनी के हुए हमलों का भी कहीं कोई ज़िक्र नहीं है |