Get it on Google Play
Download on the App Store

सबसे प्राचीन मंदिर

यूँ तो भारत में कई प्राचीन मंदिर और पूजन स्थल हैं लेकिन आप ये तो जानना चाहेंगे की इनमें से सबसे प्राचीन कौन सा है |अजंता एल्लोरा,ब्रिह्देश्वर मंदिर,तिरुपति मंदिर से भी प्राचीन है बिहार में स्थित मुंडेश्वरी देवी का मंदिर | ऐसा माना जाता है की ये मंदिर 108 इसवी में बनाया गया था |इस मंदिर में शिव और पार्वती की पूजा की जाती है | इसके इलावा सारे शक्तिपीठ जैसे ज्वाला मंदिर ,कामाख्या मंदिर ,अमरनाथ इत्यादि भी काफी प्राचीन माने जाते हैं |सोमनाथ मंदिर का ज़िक्र ऋग्वेद में पाया जाता है जो की 7000 साल पहले लिखा गया है |इस बीच में कई बार इन मंदिरों को विध्वंस किया गया लेकिन फिर भी आज भी इनकी शान बरक़रार है |