Get it on Google Play
Download on the App Store

ग्रिस्वेनोर का खज़ाना

ग्रोस्वेनोर एक जहाज था जो १७८२ में मद्रास से इंग्लैंड के लिए निकला था | इसके पास जो सामान  था उसमें शामिल थे 2,600,000 सोने के सिक्के , 1400 सोने की मोहरे , 19 हीरों के डिब्बे और अन्य कई जेवरात |ये सारा खज़ाना खो गया जब ४ अगस्त १७८२ को केप टाउन दक्षिण अफ्रीका के पास जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया | खजाने का थोडा हिस्सा मिल गया है लेकिन अभी भी अधिकतर सामान पानी के नीचे दफ़न है |