Get it on Google Play
Download on the App Store

श्रीमान आनंद कुमार

वह गरीब छात्रों को बिना पैसे लिए पढ़ाते हैं और उनका आई आई टी जैसे संसथान में दाखिला करवाते हैं |हर साल २ लाख से ज्यादा विद्यार्थी इस मुश्किल परीक्षा में बैठते हैं पर सिर्फ 5000 को दाखिला मिलता है | पिछले साल इनमें से ३० पटना के एक कोचिंग सेण्टर से आये थे | ये सभी छात्र गरीब परिवार का हिस्सा होते हैं और आनंद कुमार इन ३० छात्रों के गुट को कमरा , आना जाना और छात्रवृत्ति देते हैं | २००३ से २१० में १८२ छात्रों का आई आई टी में चुनाव हो चुका है |