Get it on Google Play
Download on the App Store

ब्लांच बे क़त्ल


1878 में जॉर्ज ब्राउन ने 4 फिजी के धर्म प्रचार्को को पापुआ न्यू गिनी भेजा |जब वह पहुंचे तो वहां बसने वाली तोला जाती के लोग उनके आने से ज्यादा खुश नहीं हुई |उनके नेता तलेली के उकसाने पर उन चारों को बाकी लोगों ने मार के खा लिया |गुस्से में जॉर्ज ब्राउन ने द्वीप वासियों पर धावा बोल दिया | उसने एक पूरे गाँव को जला दिया और करीब 10 लोगों को मौत के घाट उतरवा दिया |2007 में उस जाती के लोगों ने अधिकारिक रूप में इस घटना की ज़िम्मेदारी लेते हुए माफ़ी मांगी |