Get it on Google Play
Download on the App Store

लेशान में बुद्ध की मूर्ति – चाइना

चीन में स्थित है भगवान बुद्ध की मूर्ति जिसकी ऊँचाई है 71 मीटर |ऐसा बताते हैं की आठवी शताब्दी में बनवाई गयी थी |शिजोऊ की पहाड़ी पर स्थित ये मूर्ति ध्यान से देखें तो लगता है की जैसे वो तीन नदियाँ की तरफ देख रही है |इस मूर्ति का चहरा माउंट एमई की तरफ है जो की बौद्ध धरम को मानने वालों का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है | जब ये मूर्ति बनायीं गयी थी तब एक 13 मंजिल स्ट्रक्चर बनाया गया था लेकिन युवान राजवंश के कार्यकाल में आक्रमणकारियों ने उसे नष्ट कर दिया |