Get it on Google Play
Download on the App Store

रोजरी चर्च, कर्नाटक

कई बार कुछ ऐसे स्थान होते हैं जिनके बारे में हम सिर्फ अपने सपने में सोच सकते हैं | लेकिन रोजरी चर्च आपको अपने सपनों की हकीकत लगेगी | 1860 में हेमवती नदी के पास इस चर्च का निर्माण कराया गया था |एक फ्रेंच मिशनरी ने इस चर्च का निर्माण करवाया था | एक बाढ़ के कारण इस चर्च का सिर्फ ढांचा ही बचा रह गया है |अब सरकार की नज़र इस ईमारत पर पड़ी है लेकिन कुछ खास नतीजे निकले नहीं है |