Get it on Google Play
Download on the App Store

पिया फर्रेंकोप्फ़


मिशिगन में रहने वाली पिया 44 साल की थी जब उनकी मौत हो गयी थी |जब मरने के 5 साल बाद उनके कुछ बिल पे नहीं हुए तो बैंक ने उनके घर पर छापा मारा जहाँ उनका शव उनकी कार की पीछे वाली सीट पर मिला | जांच कर्ताओं के मुताबिक उनकी मौत 2009 में हो गयी थी जब उन्होनें अपने बैंक से 1500 $ निकाले थे |कई सालों तक रिश्तेदारों ने भी नहीं पुछा क्यूंकि उन्हें भी लगा की पिया सब लोगों से ज्यादा रिश्ता नहीं निभाना चाहती हैं |
जब उनका शव मिला तो वह इतना सूख चूका था की ये पता नहीं चल पाया की मौत का कारण क्या था |एक परिवार के सदस्य ने उनसे 2012 में उनको फ़ोन कर उनकी माँ की मौत की खबर देने की कोशिश की पर वह असफल रहा |लोन की पेमेंट उनके अकाउंट से लगातार होती रही क्यूंकि उसमें हर महीने एक कंपनी से पैसा आता था | जब अकाउंट का पैसा ख़तम हो गया तो बैंक ने उनके बारे में पता करने की कोशिश की |वह अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर पड़ी थी और उनके पास कुछ अनखुली चिठियाँ, जेब में 500$, वाइन की बोतल और सिगरेट के खाली पैकेट पड़े थे |