Get it on Google Play
Download on the App Store

डा विन्ची कोड


साल 2006 में डा विन्ची कोड साल की सबसे सफल किताबों में से एक थी | लेकिन भारत में तो सब कुछ सरकार की मर्ज़ी से होता था | क्यूंकि किताब में येशु मसीह और इसाईओं को अलग रूप से दर्शाया है भारत में सरकार ने इस किताब को बैन कर दिया | ये बात अलग है की विश्व भर के इसाईओं को इस किताब से कोई आपत्ति नहीं थी |
कोलिन मैंने ने लिखी किताब ‘डेड हैण्ड ऑफ़ इस्लाम’ | इस किताब को छापा श्री सीता राम गोयल ने |किताब में मुसलमानों को लेकर काफी कुछ ऐसी बातें लिखी थीं जो की धर्म के खिलाफ थी | इसलिए सरकार ने न सिर्फ किताब को ही बैन किया बल्कि सीता राम गोयल पर उसे छापने के लिए केस भी चलाया |