Get it on Google Play
Download on the App Store

एवेरेस्ट का गठन


माउंट एवेरेस्ट 60 मिलियन साल पुराना है और यहाँ लगातार बर्फ़बारी होती रहती है |जब लोरेसिया का महाद्वीप टूटा तो उसका एक टुकड़ा उत्तर एशिया की तरफ बढ़ता हुआ वहां जा कर टकरा गया |पृथ्वी के भू पटल की 2 प्लेटों के बीच का समुद्र तल भी टूट गया और भारत का गठन हो गया जिससे हिमालय और माउंट एवेरेस्ट का भी जन्म हुआ |माउंट एवेरेस्ट विभिन्न प्रकार के पत्थरों जैसे शैल चूना पत्थर इत्यादि से बना है |