Get it on Google Play
Download on the App Store

फ्लाइंग टाइगर लाइन फ्लाइट 739


ये एक यू एस मिलिट्री का जहाज था जिसने 1962 में कुछ जवानों को लेकर फिलिपींस के लिए उड़ान भरी थी |16 मार्च 1962 को विमान लापता घोषित कर दिया गया |इस विमान में कुल मिलाकर 90 लोग सवार थे |सर्च में करीब 1300 लोग जुट गए लेकिन किसी को भी सच का पता नहीं चल पाया |लाइबेरिया के एक टैंकर शिप पर सवार व्यक्ति ने बताया था की उसने विमान के उड़ते समय उसमें एक तेज़ रौशनी देखि थी | लेकिन यूएस सिविल एरोनॉटिक्स बोर्ड आज तक इस बात पर अडिग है की इस विमान के हादसे की कोई खबर उसके पास नहीं है |