Get it on Google Play
Download on the App Store

पहाड़ों पर मुख्य द्वार

तिरुमाला पहाड़ों की शुरुआत में ही एक मुख्य द्वार है जो देखने में सर्प के मुख जैसा लगता है |ऐसा और कहीं देखने को नहीं मिलता है | ऐसा कहते हैं की इस द्वार की ऊँचाई उतनी है जितनी मूर्ति की ऊँचाई है | विष्णु भगवान ने अपना पहला कदम तिरुमाला पहाड़ों के सबसे ऊँचे शिकार पदालू पर रखा था | उसके बाद अगला कदम इस द्वार पर और तीसरा कदम जहाँ मूर्ति स्थापित है वहां रखा था |