Get it on Google Play
Download on the App Store

हड्डियाँ चटकाना

शायद आपके घर के बड़ों ने आपसे हड्डियाँ चटकाने को मना किया होगा | यदि नहीं तो जान लीजिये ये कृत्य आपके शरीर के लिए बिलकुल सही नहीं है | इससे आपकी हड्डियाँ कमज़ोर होती जाती हैं और बुढ़ापे में आपको गठिया जैसी कई बिमारियों का सामना करना पड़ता है |इसके इलावा ये भी कहा जाता है की हाथ की उँगलियों की हड्डी चटकाने से आपके हाथ से लक्ष्मी निकल जाती है | अब ये कितना सत्य है पता नहीं लेकिन हड्डियाँ चटकाने से आपके शरीर के पुर्जे कमज़ोर पड़ जाते हैं ये एक मानी हुई बात है |