Get it on Google Play
Download on the App Store

सात मंजिला ईमारत

ओक के मुताबिक ताज महल एक सात मंजिला ईमारत है जिसकी एक मंजिल तहखाने के रूप में हैं |नीचे वाली मंजिल में 22 कमरे हैं जिन्हें तालों में बंद रखा है और जिन्हें खोल कर किसी ने नहीं देखा |इन 22 कमरों की दीवारों पर हिन्दू चित्रकारी की गयी है |सन 1934 में इन चिन्वाये कमरों में एक दरार देख एक दिल्ली के निवासी ने अन्दर झाँक के देखा तो वह आश्चर्य चकित रह गया | वहां उसे शिवजी की तसवीरें और कई हिन्दू मूर्तियाँ भी रखी हुई थी | अगर ये मकबरा शाह जहाँ ने बनवाया था तो उसे इसमें से कोई चीज़ भी छुपाने की क्या ज़रुरत थी | सत्य में इन कमरों में वह लूट का खज़ाना भी रखा हुआ है और अगर वह खुल गया तो इतिहास के कई तथ्य झूठे पड़ जायेंगे |