Get it on Google Play
Download on the App Store

तन्गुतुरी प्रक्सम

तन्गुतुरी प्रक्सम उप नाम आन्ध्र केसरी आन्ध्र प्रदेश के प्रथम मुख्य मत्री थे | उन्होनें एक वकील की तरह शुरुआत की लेकिन फिर वह स्वतंत्रता संग्राम की तरफ खिंच गए| १९२८ में उन्होनें मद्रास में साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध किया | पुलिस ने  कुछ क्षेत्रों में विरोध करने पर प्रतिबन्ध लगाया था | उन्होनें पुलिस का सामना किया , अपनी कमीज़ फाड़ उनसे कहा की अगर चला सकें तो उनके सीने पर गोली चलायें |इस एक हरकत ने उन्हें आंध्र केसरी का ख़िताब दिलवाया |