Get it on Google Play
Download on the App Store

विजय माल्या

२०१० में श्रीमान माल्या कर्जे में डूबे हुए थे और बैंक्स गिद्ध की तरह पैसा वसूलने के लिए उनके पीछे पड़ी थीं | तो उन्होनें बैंक वालों से उन्हें एक और मौका देने की गुज़ारिश की | और बैंक वाले मान गए |किंगफ़िशर के 8000 करोड़ के खर्चे को 6000 करोड़ में बदल दिया गया | बैंक ने एयरलाइन में 23 प्रतिशत हिस्सा ले लिया | बैंक ने अंदाज़ा लगाया की एयरलाइन में 23 प्रतिशत मोजूदा शेयर कीमत पर 1400 करोड़ के मूल्य का होगा |

लेकिन एक छोटी सी दिक्कत थी उस दिन किंगफ़िशर एयरलाइन्स के शेयर की कीमत थी 39.9 रूपये |इस फैसले को आठ महीने हो चुके हैं और इस समय में किंगफ़िशर के शेयर की कीमत सबसे ज्यादा ४८.८५ तक पहुंची थी | एक बार भी उसकी कीमत बैंक के द्वारा निर्धारित कीमत को पार नहीं कर पायी | विजय माल्या ने १९ मार्च २०१६ तक अन्य बैंक से कम से कम ९००० करोड़ रूपये हड़प लिए हैं |