Get it on Google Play
Download on the App Store

राम की बहन

राम और उनके भाइयों के जन्म से पहले दशरथ और उनकी पत्नी कौशल्या के शांता नाम की एक बेटी थी | कौशल्या की बड़ी बहन और उनके पति राजा रोमपाड निस्संतान थे | जब वेर्शिनी अयोध्या आई तो उन्होनें एक संतान की मांग की तो दशरथ ने उन्हें शांता को गोद देने का वादा कर दिया | क्यूंकि रघुकुल के लोग वचन नहीं तोड़ सकते हैं , शांता तो राजा रोमपाड ने उन्हें गोद ले लिया | एक दिन जब शांता बड़ी हो गयी थी तो वह राजा रोमपाड से बात कर रही थीं | अपनी बेटी से बात करने में राजा इतने व्यस्त थे की उन्होनें वह मदद मांगने आये ब्राह्मण को नज़रान्दाज़ कर दिया | इंद्र भगवान ये देख नाराज़ हो गये और राजा रोमपाड को सजा देने का फैसला किया | 

.इस श्राप से बचने के लिए राजा ने ऋषि रिश्य्सृन्गा को बारिश करने के लिए यज्ञ करने को कहा जो की सफल रहा | ऋषि को सम्मान देने के लिए दशरथ और रोमपाड ने शांता का विवाह रिश्यसृन्गा से करवा दिया |