Get it on Google Play
Download on the App Store

सीता मंदोदरी की बेटी थीं

रावण अपने द्वारा मारे गए साधुओं के खून को एक बड़े मटके में भर कर रखता था | साधू ग्रितास्मद देवी लक्ष्मी को अपनी बेटी के रूप में पाने के लिए प्रार्थना कर रहे थे | उन्होनें दर्भ घास से दूध निकाल मंत्रो से शुद्ध कर एक मटके में बंद कर दिया ताकि लक्ष्मी उसमें वास कर सके | रावण ने इस मटके के दूध को अपने मटके में डाल दिया | मंदोदरी रावण के कुकर्मों से परेशान हो आत्महत्या करने के इरादे से इस मटके के पदार्थ का सेवन कर लेती हैं | मरने के बजाय मंदोदरी के गर्भ में लक्ष्मी देवी का अवतार स्थापित हो जाता है | मंदोदरी उस बच्ची को कुरुक्षेत्र में दफना देती हैं जहाँ वह जनक को मिलती हैं और वह उसका नाम सीता रखते हैं |