Get it on Google Play
Download on the App Store

दुर्वासा

एक दिन दुर्वासा ऋषि जिन्हें अपने गुस्से के लिए जाना जाता है द्वारका आये और कृष्ण से अपने दल के लिए खाना बनवाने को कहा | कृष्ण ने “ छप्पन भोग” बनवाए | इन सब स्वादिष्ट पकवानों में शामिल थी कामधेनु गाय के दूध से बनी “केसर खीर” | कृष्ण ने दुर्वासा ऋषि से खीर चखने को कहा | खीर तभी चूल्हे से उतरी थी , कृषि को उसकी गर्माहट का एहसास नहीं था और उनकी जीभ जल गयी | गुस्से में आ दुर्वासा ऋषि ने कृष्ण को श्राप देने के लिए कमंडल उठाया | कृष्ण तुरंत अपनी जगह से उठे पूरी खीर ली और नाचते हुए उसे पाने पूरे शरीर पर मलने लगे | ऋषि कृष्ण की कोशिश देख हैरान रह गए | 

अंत में उनका गुस्सा शांत हो गया | वह हँसे और उन्होनें कृष्ण से रुकने को कहा | कृष्ण ने कृषि के पैर छुए और कहा की वह किसी भी सजा को भोगने के लिए तैयार हैं | 

दुर्वासा ने कहा “ तुम बहुत ही महान मेज़बान हो | तुम अभी तक मिले मेरे भक्तों में सर्वश्रेष्ठ हो | मैं आशीर्वाद देता हूँ की तुम्हारा पूरा शरीर जहाँ भी इस खीर के स्पर्श में आया है वह वज्र के समान हो जाये और तुम्हें कोई हथियार कभी नुक्सान न पहुंचा सके”| 

इस तरह कृष्ण को सभी हथियारों से बचने का आशीर्वाद मिल गया | उनकी मौत हुई एडी- जहाँ खीर नहीं मली गयी थी - में लगे एक तीर के कारण |