Get it on Google Play
Download on the App Store

अकेलेपन और अलगाव में फर्क समझें

अकेलापन एक भावना है जो किसी दुखद याद की वजह से जन्म लेती है | बदकिस्मती से दिमाग चीज़ों का कुछ ज्यादा ही विश्लेषण करता है , इसिलए कुछ पलों का अकेलापन भी ज्यादा लम्बा हो सकता है और मन में ऐसे विचार जन्म ले सकते हैं जैसे “में इतना अकेला क्यूँ महसूस कर रहा हूँ” और “क्या में इतना बुरा हूँ की मुझे कोई प्यार न करे?” | जब ऐसा कुछ हो तो भावना को स्वीकार कर लें और ज्यादा सोचे नहीं |