Get it on Google Play
Download on the App Store

जब युएफओ घातक हो गए

अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की दुनिया में अपने आप को डुबोना एक रोशनात्मक, उत्तेजक, रोमांचक और ज्ञानवर्धक अनुभव हो सकता है | यही दुनिया लेकिन ऐसे कई कातिलों से भरी है जो जरूरत पड़ने पर आपको मारने से पहले दो बार भी नहीं सोचेंगे | और हर ऐसा बेदर्द कातिल ज़रूरी नहीं इंसान हो |

कई ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें विमान का लापता होना , गायब और मृत पायलट, बेवक्त दिल का दौरा, हत्या को आत्महत्याओं की तरह दिखाना , जल्दी मौत को प्रदीप्त करने के लिए दिमागी नियंत्रण की तकनीकों का इस्तेमाल , युएफओ घटना और नवम्बर २२ १९६३ को राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या के बीच में कई सम्बन्ध , युएफओ से सम्बन्ध वाले वैज्ञानिकों का क़त्ल , पत्रकारों को ख़तम कर देना (हमेशा के लिए) , तथाकथित पशु-विकृति के  भयानक मानव समकक्ष , और अज्ञात हवाई जहाज  के बहुत पास होने से घातक बीमारियों का आवागमन शामिल हैं ।

जिस साल युएफओ घटना लोकप्रिय संस्कृति में शामिल हुए , यानि १९४७ में काफी सारी मौतें सामने आयीं | जब उस साल जून में एक उड़न तश्तरी मौर्य द्वीप टकोमा वाशिंगटन राज्य पर से गुजरी तो कम से कम २ सैन्य अधिकारी और दो पत्रकार संदिग्ध परिस्थितियों में मरे पाए गए | इसके दो हफ्ते बाद न्यू मेक्सिको रोसवैल की वह कुख्यात घटना घटी –एक ऐसी घटना जिसमें कई संदिग्ध आत्महत्या और रहस्यमयी मौतें हुईं थी |

६ महीने बाद अमेरिकी एयर नेशनल गौर्ड के कप्तान थॉमस मंतेल्ल की मौत तब हो गयी जब वह केंटकी के आसमानों में एक जहाज़ का पीछा करने लगे जो की युएफओ शोधकर्ता मानते हैं की दुसरे गृह का था | जान्चाक्र्तों के हाथ केवल टूटा मलबा और एक मरा हुआ पायलट ही आया |

इसके बाद १९४९ में अमेरिका के सुरक्षा सचिव जेम्स फोर्रेस्तल की ज़िंदगी का दर्दनाक अंत हुआ जब उन्होनें राष्ट्रीय नौसेना चिकित्सा केंद्र मेरीलैंड बेथेस्डा की खिड़की से कूद जान दे दी |  अफवाहें हैं की फोर्रेस्त्रल का वर्गीकृत, सरकारी कार्य ने उसे अमेरिकी सरकार से सबसे गुप्त युएफओ रहस्य तक पहुंचा दिया था – ऐसा राज़ जो फोर्रेस्त्रल दुनिया को बताने वाले थे ,अगर उनकी बेवक्त और संदिग्ध मौत ना हुई होती |

Fइसके ४ साल बाद नवम्बर १९५३ में अपने युएफओ की खोज के चलते कम से कम 6 पायलट ने अपनी जान गवा दी या वह हमेशा के लिए गायब हो गए | कार्ल हुन्रथ और विल्बुर विलकिंसन ऐसे ही दो व्यक्ति थे जो युएफओ की तलाश में जुटे थे और जो अचानक नवम्बर १० को गायब हो गए | इंसानों जैसे दुसरे गृहों के प्राणियों के संपर्क में रहने के दावे करने वाले वह दोनों उन लोगों से मिलने के लिए कैलिफ़ोर्निया के आकाश में उड़े और फिर कभी नहीं दिखे | अगले २ हफ़्तों से कम में ४ और पायलट गायब हो गए : इस बार ये अमेरिकी सेना के पायलट थे और हर ग्रेट लेकस शेत्र में हुए युएफओ घटना में शामिल था |

१९५९ में युएफओ सम्बंधित मौतों में से सबसे विवादास्पद मौत हुई : उड़न तश्तरी के जांचकर्ता और लेखक मोरिस के जेस्सुप की | अधिकृत ख़बरों के मुताबिक जेस्सुप की मौत ख़ुदकुशी थी (उन्हें फ्लोरिडा के पार्क में अपनी गाड़ी में मृत पाया गया था ) , ऐसे कई मज़बूत सबूत हैं जो ये कहते हैं की ये मौत उससे थोडा ज्यादा है – एक निर्मम हत्या से कम नहीं | वजह : जेस्सुप को कई ऐसे युएफओ राज़ से दूर रखना जिन्हें शक्तिशाली लोग हमेशा गुप्त रखना चाहते थे |

एक रहस्यमयी मौत और उड़न तश्तरी के सम्बन्ध को दर्शाती सबसे सनसनीखेज़ खबर है राष्ट्रपति जॉन .एफ.कैनेडी का क़त्ल जो की २२ नवम्बर १९६३ में डेली प्लाजा ,डलास ,टेक्सास में हुआ था | चाहे ये सुनने में कितना भी आश्चर्यजनक लगे लेकिन जेएफके की हत्या के पीछे युएफओ से गहरी तौर पर सम्बंधित  ,जासूस और गुप्त रहस्यों का समावेश है | क्या राष्ट्रपति को इसीलिए गोली मारी गयी ताकि वह अन्य गृह के प्राणियों की यात्राओं के बारे में लोगों को बता न दे ? ऐसा हो सकता है |

१९६० के दशक के आखरी सालों में और सबसे ज्यादा मध्य और आख़िरी १९७० के सालों में अमेरिका के कई किसानों ने खबर दी की उनके मवेशियों को बहुत भयानक रूप से काटा जा रहा है : अंग ,खून और उतक अनजान वस्तुओं द्वारा निकाला जा रहा है | आसमान में अजीब सी रौशनी दिख रही हैं | युएफओ से सामना के किस्से बढ़ गए हैं | पर ऐसा नहीं है की सिर्फ मवेशियों को काटा जा रहा था | १९७० के बाद से कुछ इंसानों के काटने की भी खबरें मिली और वह भी उसी भयानक रूप से जैसे उनके जानवर साथियों के साथ हो रहा था | क्या हमें शत्रुतापूर्ण और द्रोही एलियंस द्वारा खाने की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था ?

नवम्बर १९५३ में घटित कार्ल हुनरथ और विल्बुर विलकिंसन के गायब होने की घटना से मिलती जुलती घटना थी अक्टूबर १९७८ में एक फ्रेडरिक वलेंतिच नामक एक ऑस्ट्रेलियाई पायलट ऑस्ट्रेलिया के बास स्ट्रेट के ऊपर से गायब हो जाना | ये बात की वलेंतिच युएफओ को एकदम से पास से देखने के कुछ ही देर बाद गायब हो गया इस बात की सम्भावना को बढ़ाता है की वह ब्रह्मांडीय अपहरण का शिकार हो गया था |

आगे बढ़ते हुए १९८० के शुरुआती सालों से १९९० के दशक तक , यूनाइटेड किंगडम के जी ए सी –मार्कोनी के लिए काम करने वाले दर्जनों वैज्ञानिक संदिघ्ध परिस्थितियों में ख़तम हो गए | इनमें से कई राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगेन के सामरिक रक्षा पहल (एसडीआई) से जुड़े हुए थे जिसको अपने उपनाम “स्टार वार्स” से जाना चाहता था | ऐसा इलज़ाम लगा था की एसडीआई ने शत्रु एलियंस के हमले से जीतने का जरिया तैयार कर लिया था , और एक और चौकाने वाली बात सामने आई : मार्कोनी वैज्ञानिक को दुसरे गृह के लोगों ने , उन्नत मन नियंत्रण प्रौद्योगिकी,का इस्तेमाल कर मारा था ताकि एसडीआई परियोजना शुरू न हो पाए |

इसके बाद १९९९ में  युएफओ / साजिश लेखक / शोधकर्ता जिम कीथ जिन्होनें निम्लिखित किताबें लिखी थीं , ब्लैक हेलिकोप्टेर्स ओवर अमेरिका ;केसबुक ओन द मेन इन ब्लैक; और सौसर्स ऑफ़ द इल्लुमिनाती की मौत हो गयी | क्या कीथ  की मौत वाकई एक हादसा थी ? या फिर काली और साजिशी ताकतों ने मिल कर कीथ को मरवा दिया था ?

सामूहिक रूप से, ऊपर लिखे वर्णन और रिपोर्ट यूफोलॉजी के क्षेत्र में हुई असामयिक मौतों में से एक लंबी सूची की शुरुआत भर हैं | वाकई में युएफओ की शोध में शामिल लोग और जो संदिग्ध हालतों में ख़तम हो गए उनकी संख्या अब दर्जनों में है |

उड़न तश्तरी की घटना के रहस्य से जुड़ा कुछ ख़ुफ़िया ,चौकाने वाला और डरावना है की सच के नज़दीक पहुँचने वाले को हमेशा के लिए चुप कर देना पड़ता है | और अगर आप उनमें से हैं जो आसमान को एलियन स्पसशिप्स के लिए छानता है ,तो शायद अगली बारी आपकी है .....