Get it on Google Play
Download on the App Store

यदुपुत्र क्रोष्टुका वंश

श्रीपराशरजी बोले -

यदुपुत्र क्रोष्टुके ध्वजिनीवान् नामक पुत्र हुआ ॥१॥

उसके स्वाति, स्वातिके रुशंकु, रुशंकुके चित्ररथ और चित्ररथके शशिबिन्दु नामक पुत्र हुआ जो चौदहों महारत्नोका * स्वामी तथा चक्रवर्ती सम्राट था ॥२-३॥

शशिबुन्दुके एक लाख स्त्रियाँ और दस लाख पुत्र थे ॥४-५॥

उनमे पृथुश्रवा, पृथुकर्मा, पृथुकीर्ति, पृथुयशा, पृथुजय और पृथुदान - ये छः पुत्र प्रधान थे ॥६॥

पृथुश्रवाका पुत्र पृथुतम और उसका पुत्र उशना हुआ जिसने सौ अश्वमेध - यज्ञ किया था ॥७-८॥

उशनाके शितपु नामक पुत्र हुआ ॥९॥

शितपुके रुक्मकवच, रुक्मकवचके पुरावॄत्त तथा परावृत्‌के रुक्मेषु, पृथु, ज्यामघ, वलित और हरित नामक पाँच पुत्र हुए ॥१०-११॥

इनमेंसे ज्यामघके विषयमें अब भी यह श्‍लोक गाया जाता है ॥१२॥

संसारमें स्त्रीकें वशीभूत जो- जो लोग होंगे और जो-जो पहले हो चुके हैं उनमें शैव्याका पति राजा ज्यामघ ही सर्वश्रेष्ठ है ॥१३॥

उसकी स्त्री शैव्या यद्यपि निःसन्तान थी तथापि सन्तानकी इच्छा रहते हुए भी उसने भयसे दुसरी स्त्रीसे विवाह नहीं किया ॥१४॥

एक दिन बहुत - से रथ, घोड़े और हाथियोंके संघट्टसे अत्यन्त भयानक महायुद्धमें लड़ते हुए उसने अपने समस्त शत्रुओंको जीत लिया ॥१५॥

उस समयु वे समस्त शत्रुगण पुत्र, मित्र, स्त्री सेना और कोशादिसे हिन होकर अपने अपने स्थानोंको छोड़कर दिशा - विदिशाओंमें भाग गये ॥१६॥

उनके भाग जानेपर उसने एक राजकन्याको देखा जो अत्यन्त भयासे कातर हुई विशाल आँखोंसे ( देखती हूई ) 'हे तात, हे मात; , हे भ्रातः । मेरी रक्षा करो, रक्षा करो' इस प्रकार व्याकुलतापूर्वक विलाप कर रही थी ॥१७॥

उसको देखते ही उसमें अनुरक्त चित्त हो जानेसे राजाने विचार किया ॥१८॥

' यह अच्छा ही हुआ; मैं पुत्रहीन और वन्धाका पति हूँ; ऐसा मालूम होता है कि सन्तानकी कारणरूप इस कन्यारत्नको विधाताने ही इस समय यहाँ भेजा है ॥१९॥

तो फिर मुझे इससे विवाह कर लेना चाहिये ॥२०॥

अथवा इसे अपने रथपर बैठाकर अपने निवासस्थानको लिये चलता हूँ, वहाँ देवी शैव्याकी आज्ञा लेकर ही इससे विवाह कर लूँगा' ॥२१-२२॥

तदनन्तर वे उसे रथपर चढ़ाकर अपने नगरको ले चले ॥२३॥

वहाँ विजयी राजाके दर्शनके लिये सम्पूर्ण पुरवासी, सेवक , कुटुम्बीजन और मन्त्निवर्गके सहित महारानी शैव्य नगरके द्वारपर आयी हुई थी ॥२४॥

उसने राजाके वामभागमें बैठी हुई राजकन्याको देखकर क्रोधके कारण कुछ काँपते हुए होठोंसे कहा - ॥२५॥

" हे अति चपलचित्त ! तुमने रथमें यह कौन बैठा रखी है?" ॥२६॥

राजाको भी जब कोई उत्तर न सुझा तो अत्यन्त डरते-डरते कहा - " यह मेरी पुत्रवधू है ।" ॥२७॥

तब शैव्या बोली - ॥२८॥

"मेरे तो कोई पुत्र हुआ नहीं है और आपके दूसरी कोई स्त्री भी नहीं है, फिर किस पुत्रके कारण आपका इससे पुत्रवधुका सम्बन्ध हुआ ?" ॥२९॥

श्रीपराशरजी बोले -

इस प्रकार, शैव्याके ईर्ष्या और क्रोध-कलुषित वचनोंसे विवेकहीन होकर भयके कारण कही हुई असंबद्ध बातके सन्देहको दूर करनेके लिये राजाने कहा - ॥३०॥

" तुम्हारे जो पुत्र होनेवाला है उस भावी शिशुकी मैंने यह पहलेसे ही भार्या निश्चित कर दी है ।" यह सुनकर रानीने मधुर मुसुकानके साथ कहा - 'अच्छा, ऐसा ही हो' और राजाके साथ नगरमें प्रवेश किया ॥३१-३२॥

तदनन्तर पुत्र - लाभके गुणोंसे युक्त उस अति विशुद्ध लग्न होरांशकर अवयवके समय हुए पुत्रजन्मविषयक वार्तालापके प्रभावसे गर्भधारणके योग्य अवस्था न रहनेपर भी थोड़े ही दोनोंमें शैव्याके गर्भ रह गया और यथासमय एक पुत्र उप्तन्न हुआ ॥३३-३४॥

पिताने उसका नाम विदर्भ रखा ॥३५॥

और उसीके साथ उस पुत्रवधूका पाणिग्रहण हुआ ॥३६॥

उससे विदर्भने क्रथ और कैशिक नामक दो पुत्र उप्तन्न किये ॥३७॥

फिर रोमपाद नामक एक तीसरे पुत्रको जन्म दिया जो नारदजीके उपदेशसे ज्ञान विज्ञान सम्पन्न हो गया था ॥३८॥

रोमपदके बभ्रु , बभ्रुके धृति, धृतिके कैशिक और कैशिकके चेदि नामक पुत्र हुआ जिसकी सन्ततिमें चैद्य राजाओंने जन्म लिया ॥३९॥

ज्यामघकी पुत्रवधुके पुत्र क्रथके कुन्ति नामक पुत्र हुआ ॥४०॥

कुन्तिके धृष्टि, धृष्ट्के निधृति, निधृतिक दशार्ह, दशार्हके व्योमा, व्योमाके जीमूत, जीमूतके विकृति, विकृतिके भीमरथ, भीमरथके नवरथ, नवरथके दशरथ, दशरथके शकुनि, शकुनिके करभ्मि, करम्भिके देवरात, देवरातके देवक्षत्र, देवक्षत्रके मधु, मधुके कुमारवंश, कुमारवंशके अनु, अनुके राजा पुरुमित्र, पुरुमित्रके अंशु और अंशुके सत्वत नामक पुत्र हुआ तथा सत्वतसे सात्वतवंशका प्रादुर्भाव हुआ ॥४१-४४॥

हे मैत्रेय ! इस प्रकार ज्यामघकी सन्तानका श्रद्धापूर्वक भली प्रकार श्रवण करनेसे मनुष्य अपने समस्त पापोंसे मुक्त हो जाता हैं ॥४५॥

इति श्रीविष्णुपुराणे चतुर्थेंऽशे द्वादशोऽध्यायः ॥१२॥

* धर्मसंहितामें चौदह रत्नोंका उल्लेख इस प्रकार किया है - 'चक्रं रथो मणिः खंगश्वर्म रत्नं च पत्र्चमम । केतुर्निधिश्च सप्तैव प्राणहीनानि चक्षते ॥

भार्या पुरोहितश्चैव सेनानी रथकुच्च यः । पत्त्यश्वकलभाश्चेति प्राणिनः सप्त कीर्तिताः ॥

चतुर्दशोति रत्नानि सर्वेषा चक्रवर्तिनाम् ।'

अर्थात चक्र , रथ, खंग, चर्म ( ढाल ) , ध्वजा और निधि ( खजाना ) ये सात प्राणहिन तथा स्त्री, पुरोहोत , सेनापति, रथी पदाति, अश्वारोही औअ गजारोही - ये सात प्राणयुक्त इस प्रकार कुल चौदह रत्न सब चक्रवर्त्तियोंके यहाँ रहते है ।

श्रीविष्णुपुराण

संकलित साहित्य
Chapters
अध्याय १ चौबीस तत्त्वोंके विचारके साथ जगत्‌के उप्तत्ति क्रमका वर्णन और विष्णुकी महिमा ब्रह्मादिकी आयु और कालका स्वरूप ब्रह्माजीकी उप्तत्ति वराहभगवानद्वारा पृथिवीका उद्धार और ब्रह्माजीकी लोक रचना अविद्यादि विविध सर्गोका वर्णन चातुर्वर्ण्य-व्यवस्था, पृथिवी-विभाग और अन्नादिकी उत्पात्तिका वर्णन मरीचि आदि प्रजापतिगण, तामसिक सर्ग, स्वायम्भुवमनु और शतरूपा तथा उनकी सन्तानका वर्णन रौद्र सृष्टि और भगवान् तथा लक्ष्मीजीकी सर्वव्यापकताका वर्णन देवता और दैत्योंका समुद्र मन्थन भृगु, अग्नि और अग्निष्वात्तादि पितरोंकी सन्तानका वर्णन ध्रुवका वनगमन और मरीचि आदि ऋषियोंसे भेंट ध्रुवकी तपस्यासे प्रसन्न हुए भगवान्‌का आविर्भाव और उसे ध्रुवपद-दान राजा वेन और पृथुका चरित्र प्राचीनबर्हिका जन्म और प्रचेताओंका भगवदाराधन प्रचेताओंका मारिषा नामक कन्याके साथ विवाह, दक्ष प्रजापतिकी उत्पत्ति एवं दक्षकी आठ कन्याओंके वंशका वर्णन नृसिंहावतारविषयक प्रश्न हिरण्यकशिपूका दिग्विजय और प्रह्लाद-चरित प्रह्लादको मारनेके लिये विष, शस्त्र और अग्नि आदिका प्रयोग प्रह्लादकृत भगवत्-गुण वर्णन और प्रह्लादकी रक्षाके लिये भगवान्‌का सुदर्शनचक्रको भेजना प्रह्लादकृत भगवत् - स्तृति और भगवान्‌का आविर्भाव कश्यपजीकी अन्य स्त्रियोंके वंश एवं मरुद्गणकी उप्तत्तिका वर्णन विष्णुभगवान्‌की विभूति और जगत्‌की व्यवस्थाका वर्णन प्रियव्रतके वंशका वर्णन भूगोलका विवरण भारतादि नौ खण्डोंका विभाग प्लक्ष तथा शाल्मल आदि द्वीपोंका विशेष वर्णन सात पाताललोकोंका वर्णन भिन्न - भिन्न नरकोंका तथा भगवन्नामके माहात्म्यका वर्णन भूर्भुवः आदि सात ऊर्ध्वलोकोंका वृत्तान्त सूर्य, नक्षत्र एवं राशियोंकी व्यवस्था तथा कालचक्र, लोकपाल और गंगाविर्भावका वर्णन ज्योतिश्चक्र और शुशुमारचक्र द्वादश सूर्योंके नाम एवं अधिकारियोंका वर्णन सूर्यशक्ति एवं वैष्णवी शक्तिका वर्णन नवग्रहोंका वर्णन तथा लोकान्तरसम्बन्धी व्याख्यानका उपसंहार भरत-चरित्र जडभरत और सौवीरनरेशका संवाद ऋभुका निदाघको अद्वैतज्ञानोपदेश ऋभुकी आज्ञासे निदाघका अपने घरको लौटना वैवस्वतमनुके वंशका विवरण इक्ष्वाकुके वंशका वर्णन तथा सौभरिचरित्र मान्धाताकी सन्तति, त्रिशुंकका स्वर्गारोहण तथा सगरकी उप्तत्ति और विजय सगर, सौदास, खट्‍वांग और भगवान् रामके चरित्रका वर्णन निमि-चरित्र और निमिवंशका वर्णन सोमवंशका वर्णनः चन्द्रमा, बुध और पुरुरवाका चरित्र जह्नुका गंगापान तथा जगदग्नि और विश्वामित्रकी उत्पत्ति काश्यवंशका वर्णन महाराज रजि और उनके पुत्रोंका चरित्र ययातिका चरित्र यदुवंशका वर्णन और सहस्त्रार्जुनका चरित्र यदुपुत्र क्रोष्टुका वंश सत्वतकी सन्ततिका वर्णन और स्यमन्तकमणिकी कथा